Lokah Chapter 1 Controversy: दुलकर सलमान की वेफेयरर फिल्म्स द्वारा निर्मित मलयालम फिल्म 'लोका चैप्टर 1 चंद्रा' इन दिनों हर तरफ धमाल मचा रही है। साउथ की सुपरस्टार कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर इस सुपरहीरो मूवी ने अपनी शानदार कहानी से सभी का दिल जीत लिया है। वहीं फिल्म के एक डायलॉग्स के चलते काफी विवाद भी हो रहा है।