Get App

Mahhi Vij: 'मैं आपको क्यों बताऊं...' जय भानुशाली संग तलाक की अफवाहों पर माही विज ने तोड़ी चुप्पी

Mahhi Vij and Jay Bhanushali: माही विज और जय भानुशाली की जोड़ी को छोटे पर्दें पर काफी पसंद किया जाता है। पति जय भानुशाली के साथ तलाक की अफवाहों पर हाल ही में माही ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने इन खबरों को गलत बताया और कहा कि हर बात का जवाब देना जरूरी नहीं होता।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 04, 2025 पर 12:47 AM
Mahhi Vij: 'मैं आपको क्यों बताऊं...' जय भानुशाली संग तलाक की अफवाहों पर माही विज ने तोड़ी चुप्पी
माही विज और जय भानुशाली की जोड़ी को छोटे पर्दें पर काफी पसंद किया जाता है

Mahhi Vij and Jay Bhanushali: टीवी के फेमस कपल जय भानुशाली और माही विज इस समय काफी चर्चा में है। पिछले कुछ समय से दोनों को लेकर अफवाहें थी कि इनके रिश्ते में सब ठीक नहीं है और दोनों एक-दूसरे से तलाक लेने वाले हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। माही ने इन खबरों को गलत बताते हुए कहा कि हर चीज का जवाब देना ज़रूरी नहीं होता है। बता दें जय भानुशाली और माही विज की शादी 2011 में हुई थी। कपल के तारा, खुशी और राजवीर नाम के तीन बच्चे है।

माही विज ने क्या कहा

हाउटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में माही विज ने तलाक की अफवाहों पर कहा, "अगर ऐसा कुछ है भी, तो मैं आपको क्यों बताऊं? क्या आप मेरे रिश्तेदार हैं या मेरे वकील की फीस भरने वाले हैं?" उन्होंने कहा कि लोग दूसरों की पर्सनल लाइफ को बेवजह मुद्दा बना देते हैं। उन्होंने आगे कहा, "मैं देखती हूं कि लोग कमेंट में लिखते हैं,'माही ठीक है, जय गलत है' या 'जय अच्छा है, माही ही ऐसी है'। सब बस किसी एक को दोष देना चाहते हैं। लेकिन क्या आपको असली सच्चाई पता है? आपको आखिर जानकारी ही क्या है?"

सिंगल मदर पर क्या बोली माही

सब समाचार

+ और भी पढ़ें