Get App

SSMB29 Budget: प्रियंका चोपड़ा-महेश बाबू कि फिल्म का बजट सुन हिल जाएगा दिमाग, 120 देशों मे किया जा सकता है रिलीज

SSMB29 Budget: एस एस राजामौली की फिल्म SSMB29 का जब से ऐलान हुआ है, तब से लाइम लाइट में हैं। फिल्म को काफी बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा स्टारर इस फिल्म का बजट सुनकर हर कोई शॉक्ड हो गया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 11:50 AM
SSMB29 Budget: प्रियंका चोपड़ा-महेश बाबू कि फिल्म का बजट सुन हिल जाएगा दिमाग, 120 देशों मे किया जा सकता है रिलीज
प्रियंका चोपड़ा-महेश बाबू कि फिल्म का बजट सुन हिल जाएगा दिमाग

SSMB29 Budget: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड फिल्मों तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली प्रियंका चोपड़ा एस एस राजामौली की फिल्म से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से धमाकेदार वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस फिल्म में साउथ स्टार महेश बाबू के साथ वह रोमांस करती दिखने वाली हैं। अब तक SSMB29 के नाम से जाने जा रही फिल्म का टाइटल 'ग्लोब ट्रोटर' रखा जा सकता है। महेश बाबू के बर्थडे पर फिल्म से उनकी पहली झलक रिवील की गई थी और अब बजट का भी खुलासा किया जा चुका है।

एस एस राजामौली SSMB29 को बड़े पैमाने पर बनकर तैयार हो रही हैं। केन्याई पोर्ट्ल द स्टार के मुताबिक महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा स्टारर इस फिल्म को 120 देशों में रिलीज किया जाने वाला है। वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक SSMB29 को दो पार्ट्स में बनाकर रिलीज किया जा सकता है। ऐसे में फिल्म का बजट नितेश तिवारी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'रामायण' की तरह काफी तगड़ा होने वाला है। बता दें कि 'रामायण' के दोनों पार्ट्स का कुल बजट 4000 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।

रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि इस SSMB29 का बजट 1188 करोड़ रुपए के लगभग होने वाला है। SSMB29 को 'एशियाई सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़े फिल्मों में से एक' कहा जा रहा है। करीब 1200 करोड़ के बजट के साथ SSMB29 रामायण के बाद दूसरी सबसी महंगी भारतीय फिल्म बन सकती है। हालांकि इससे पहले द सिटिजन ने दावा किया था कि फिल्म का बजट 1022 करोड़ रुपए होने वाला है।

SSMB29 की शूटिंग इसी साल अप्रैल में शुरू कर दी गई थी। फिल्म की टीम ने हाल ही में केन्या में महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म के एक शेड्यूल की शूटिंग को पूरा किया है। वहीं महेश बाबू के बर्थडे पर एस एस राजामौली ने एक पोस्टर जारी कर फैंस का उत्साह बढ़ा दिया था, जिसमें फिल्म को 'ग्लोबट्रॉटर' नाम से इंट्रोड्यूज किया गया है। ऐसे में फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि ये फिल्म का टाइटल होने वाला है। डायरेक्टर ने पोस्टर जारी करते हुए बताया था कि फिल्म को लेकर नवंबर में बड़ी जानकारी रिवील की जा सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें