SSMB29 Budget: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड फिल्मों तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली प्रियंका चोपड़ा एस एस राजामौली की फिल्म से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से धमाकेदार वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस फिल्म में साउथ स्टार महेश बाबू के साथ वह रोमांस करती दिखने वाली हैं। अब तक SSMB29 के नाम से जाने जा रही फिल्म का टाइटल 'ग्लोब ट्रोटर' रखा जा सकता है। महेश बाबू के बर्थडे पर फिल्म से उनकी पहली झलक रिवील की गई थी और अब बजट का भी खुलासा किया जा चुका है।