56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) का समापन समारोह इस साल भी कई चर्चाओं का केंद्र बना। बॉलीवुड के स्टार रणवीर सिंह ने इस मौके पर दर्शकों और साथ आए कलाकारों के सामने कुछ हल्के-फुल्के पल को मजेदार बनाने की कोशिश की। उन्होंने डायरेक्टर और अभिनेता ऋषभ शेट्टी के साथ मिलकर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कांतारा – चैप्टर 1 के क्लाइमेक्स सीन की नकल की। हालांकि, इस नकल में उन्होंने फिल्म में दिखाई गई पवित्र चामुंडी दैव का जिक्र करते हुए उनका मजाक उड़ाया, जिसे समारोह में मौजूद कुछ लोगों ने हल्के मनोरंजक पल के रूप में देखा। लेकिन जैसे ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया।
