Get App

कांतारा फिल्म के सीन की नकल करने पर रणवीर सिंह ने जताया अफसोस, फैंस से मांगी माफी

Ranveer Singh Apologises: 56वें IFFI समापन समारोह में रणवीर सिंह ने कांतारा – चैप्टर 1 का क्लाइमेक्स सीन रीक्रिएट किया। इसमें चामुंडी दैव का मजाक उड़ाया गया। वीडियो वायरल होते ही फैंस और दर्शकों में विवाद खड़ा हो गया। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोपों के बाद रणवीर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया और माफी मांगनी पड़ी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 2:14 PM
कांतारा फिल्म के सीन की नकल करने पर रणवीर सिंह ने जताया अफसोस, फैंस से मांगी माफी
Ranveer Singh Apologises: हिंदू जनजागृति समिति (HJS) ने रणवीर के खिलाफ ऑफिशियल शिकायत दर्ज कराई।

56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) का समापन समारोह इस साल भी कई चर्चाओं का केंद्र बना। बॉलीवुड के स्टार रणवीर सिंह ने इस मौके पर दर्शकों और साथ आए कलाकारों के सामने कुछ हल्के-फुल्के पल को मजेदार बनाने की कोशिश की। उन्होंने डायरेक्टर और अभिनेता ऋषभ शेट्टी के साथ मिलकर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कांतारा – चैप्टर 1 के क्लाइमेक्स सीन की नकल की। हालांकि, इस नकल में उन्होंने फिल्म में दिखाई गई पवित्र चामुंडी दैव का जिक्र करते हुए उनका मजाक उड़ाया, जिसे समारोह में मौजूद कुछ लोगों ने हल्के मनोरंजक पल के रूप में देखा। लेकिन जैसे ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया।

लोग इसे धार्मिक भावनाओं के अपमान के रूप में ले बैठे। इस घटना ने दर्शकों, फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच तीखी प्रतिक्रिया पैदा कर दी, जिसके बाद रणवीर सिंह को आलोचना का सामना करना पड़ा और उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी।

ऑनलाइन ट्रोलिंग और सोशल मीडिया गुस्सा

रणवीर की इस नकल ने कुछ लोगों को समारोह में ही हंसी में डाल दिया, लेकिन जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने इसे धार्मिक भावनाओं के अपमान के रूप में देखा। ट्विटर और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर #ShameOnYouRanveerSingh ट्रेंड करने लगा, जिसमें फैंस और सोशल एक्टिविस्ट दोनों ने उनकी आलोचना की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें