Sharmila Tagore बॉलीवुड की काफी सीनियर और बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। हाल ही में उन्होंने बांग्ला फिल्म 'पुरातन' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की, उनकी ये वापसी चर्चाओं में बनी हुई है। शर्मिला की बेटी एक्ट्रेस सोहा अली खान ने बताया कि उनकी मां दिल्ली में अकेली रहती हैं और दिल्ली में रहना उन्हें पसंद है। बार-बार कहने के बावजूद वो मुंबई में उनके साथ रहने को तैयार नहीं हैं। हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट में शर्मिला से जुड़ा एक किस्सा साझा किया कि वो कैसे एक ईवेंट में पहुंचने के लिए उनकी मां ने रास्ते में अजनबियों से मदद ली थी।