The Raja Saab: प्रभास के फैंस दो साल बाद उन्हें फिर से पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के फर्स्ट लुक से इसे धमाकेदार होने के कयास लगाए जा रहे हैं। फिल्म की स्टारकास्ट से लेकर उसके पोस्टर तक पर हर किसी की नजर टिकी हुई है। हॉरर-कॉमेडी जॉनर की फिल्म में बॉलीवुड के एक और शानदार और सुपर टैलेंटेड ऐक्टर की अदाकारी का तड़का लगेगा। ये ऐक्टर और कोई नहीं बमन ईरानी हैं। प्रभास की इस फिल्म में बमन भी खास रोल में होंगे। आज बमन के जन्मदिन के मौके पर फिल्म के मेकर्स ने फिल्म में उनका फर्स्ट लुक पेश किया है।
