Get App

Anaconda Trailer: हॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘एनाकोंडा’ के ट्रेलर ने मचाया धमाल, दर्शकों के बीच डर का माहौल

Anaconda Trailer: एनाकोंडा की नई फिल्म में पॉल रड और जैक ब्लैक की जोड़ी रोमांच, कॉमेडी और एडवेंचर के जबरदस्त मिश्रण के साथ जंगल के खतरे से जूझती नजर आएगी। यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को ग्लोबल थिएटर्स में रिलीज होगी, जिसमें डर और हंसी का डबल डोज देखने मिलेगा।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 3:01 PM
Anaconda Trailer: हॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘एनाकोंडा’ के ट्रेलर ने मचाया धमाल, दर्शकों के बीच डर का माहौल

हॉलीवुड की रोमांचक फिल्मों में ‘एनाकोंडा’ का नाम आज भी खास जगह रखता है। साल 2025 में यह बहुचर्चित सीरीज एक बार फिर दर्शकों को जंगल की दुनिया में डर और रोमांच का बेहतरीन अनुभव देने के लिए लौट आई है। इस बार फिल्म के रीबूट ट्रेलर में दो बड़े सितारे पॉल रड और जैक ब्लैक लीड रोल में नजर आ रहे हैं, जिन्हें लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखी जा रही है।

नए अंदाज में लौटी एनाकोंडा

इस बार ‘एनाकोंडा’ की कहानी पहले से भी ज्यादा खतरनाक और रोमांचक लग रही है। जैक ब्लैक और पॉल रड की जोड़ी इस फिल्म में एनाकोंडा के मिथ को पकड़ने के लिए जंगल की बेहद खतरनाक दुनिया में उतरती है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक फिल्म टीम असली एनाकोंडा को कैमरे में पकड़ने के मकसद से जंगल में जाती है, लेकिन वहां उन्हें सिर्फ आंखों से देखने के बजाय खुद उस विशालकाय सांप का सामान करना पड़ता है। उसका आतंक और तबाही देख हर किसी की रूह कांप उठती है।

ट्रेलर की खासियत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें