हॉलीवुड की रोमांचक फिल्मों में ‘एनाकोंडा’ का नाम आज भी खास जगह रखता है। साल 2025 में यह बहुचर्चित सीरीज एक बार फिर दर्शकों को जंगल की दुनिया में डर और रोमांच का बेहतरीन अनुभव देने के लिए लौट आई है। इस बार फिल्म के रीबूट ट्रेलर में दो बड़े सितारे पॉल रड और जैक ब्लैक लीड रोल में नजर आ रहे हैं, जिन्हें लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखी जा रही है।