कपिल शर्मा का ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ इन दिनों सोशल मीडिया और दर्शकों के बीच खूब चर्चा में है और लोग इस शो का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित रहते हैं। शो की लोकप्रियता के चलते कई बार सवाल उठता है कि क्या वाकई दर्शकों को इस शो में शामिल होने के लिए टिकट खरीदना पड़ता है या कहीं पर इसके नाम पर कोई ठगी हो रही है? आइए जानते हैं वास्तविकता, और कैसे कपिल शर्मा के शो में दर्शक बनकर पहुंचा जा सकता है।
