Get App

Thigh Fat: उठने-बैठने में परेशानी? ये 5 योगासन बदल देंगे आपकी जांघों की शेप

Yoga To Reduce Thigh Fat: क्या आप जानते हैं कि मोटी जांघें सिर्फ आपकी शेप को बिगाड़ती ही नहीं, बल्कि चलने-फिरने और आराम करने में भी परेशानी देती हैं? लेकिन ये आसान और प्राकृतिक तरीका है, जो जांघों की चर्बी घटा सकता है और पैरों को फिट और आकर्षक बना सकता है

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 9:38 AM
Thigh Fat: उठने-बैठने में परेशानी? ये 5 योगासन बदल देंगे आपकी जांघों की शेप
Yoga To Reduce Thigh Fat:वीरभद्रासन जांघों और कमर की चर्बी घटाने के लिए बेहद फायदेमंद है।

शरीर में फैट अक्सर कुछ खास हिस्सों में जल्दी जमा हो जाता है, और इनमें जांघें भी शामिल हैं। मोटी जांघें न सिर्फ देखने में भारी लगती हैं, बल्कि रोजमर्रा की गतिविधियों जैसे चलना, बैठना और उठना भी मुश्किल बना देती हैं। कई बार बाकी शरीर पतला होने के बावजूद जांघें मोटी रह जाती हैं, जिससे कई बार स्किन आपस में रगड़ खाकर खुरदरी या छिली हुई भी लग सकती है। यह न केवल फिजिकल असुविधा पैदा करता है, बल्कि कपड़े पहनने में भी दिक्कत होती है। ऐसे में जांघों की शेप को सुधारना और वहां जमा अनचाही चर्बी को कम करना जरूरी हो जाता है। इसका सबसे आसान और प्राकृतिक तरीका है योगासन।

ये न केवल जांघों की फैट घटाने में मदद करते हैं, बल्कि पैरों की मसल्स मजबूत करते हैं, शरीर का बैलेंस सुधारते हैं और फिटनेस को भी बढ़ाते हैं। नियमित अभ्यास से मोटी जांघें स्लिम और टोन्ड बन सकती हैं।

उत्कटासन 

उत्कटासन जांघों, कूल्हों और पैरों की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है। सीधे खड़े होकर पैरों को कंधे की चौड़ाई पर फैलाएं और हाथों को सामने की ओर या प्रणाम मुद्रा में रखें। घुटनों को मोड़ते हुए नीचे बैठें, जैसे कुर्सी पर बैठे हों। रीढ़ को सीधा रखें और 30 सेकंड से एक मिनट तक इस पोज को होल्ड करें। ये आसन पैरों को टोन करने और जांघों की फैट कम करने में मदद करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें