IGI Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित देश के कई हवाई अड्डों पर 7 मई से हवाई परिचालन में बाधा आ रही है। इसके पीछे की वजह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ है जिसके तहत आतंकी ठिकानों पर हमला बोला गया। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से बढ़ते खतरे की वजह से भारत के उत्तरी और पश्चिमी हवाई क्षेत्र को प्रतिबंधित कर दिया गया है। सरकार ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, अमृतसर और शिमला सहित उत्तर-पश्चिम भारत के 24 एयरपोर्ट बंद कर दिए है। एयरलाइंस के अनुमान के मुताबिक, 9 मई को एहतियात के तौर पर करीब 400 घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गईं।