Delhi-NCR Weather : सावन का महीना चल रहा है और देशभर में इस समय मानसूनी बारिश का दौर जारी है। अगस्त महीने के पहले ही दिन बारिश (Rain Update) ने देशभर के कई राज्यों में हाहाकार मचा दिया है। इस बीच मौसम विभाग ने आज भी कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना है। इससे दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहने का अनुमान है।