बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटीज फोर्स) के 182वीं बटालियन के एक जवान पीके साहू के पाकिस्तानी कब्जे में गए सात दिन गुजर चुके हैं। करीब सात दिन पहले पीके साहू पंजाब के फिरोजपुर के समीप इंटरेशनल बॉर्डर पर गलती से पाकिस्तान चले गए थे और पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें पकड़ लिया। उनकी रिहाई के लिए दोनों देशों की फोर्सेज के बीच हर दिन बैठक हो रही है लेकिन पाकिस्तानी रेंजर्स लगातार "वरिष्ठ अधिकारियों से आदेश न मिलने" का बहाना बनाते हुए पीके साहू को अपनी हिरासत में रखे हुए हैं। न्यूज18 को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हर बैठक करीब 15 मिनट की हो रही है और हर बैठक में एक ही बहाना पाकिस्तान रेंजर्स दे रहे हैं कि उन्हें अपने उच्च अधिकारियों से निर्देशों का इंतजार है।