एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के मलबे से कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) बरामद होने के बाद, जांचकर्ता अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि 12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास दुर्घटना से पहले आखिरी पलों में असल में क्या गलत हुआ था। इन दोनों डिवाइस को मिलाकर आमतौर पर “ब्लैक बॉक्स” कहा जाता है। हर हवाई हादसे की जांच में इनका सबसे अहम रोल होता है।