एयर इंडिया फ्लाइट 171 हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिवारों की ओर से कानूनी लड़ाई लड़ रहे ब्रिटेन के नामी एविएशन वकील पीटर नीनन ने एयर इंडिया पर "नैतिक रूप से शर्मनाक" और "अमानवीय बर्ताव" का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि एयरलाइन जानबूझकर पीड़ित परिवारों को भ्रमित कर रही है, ताकि उन्हें पूरा मुआवजा न देना पड़े और कंपनी कम से कम 100 मिलियन यूरो (करीब 1,070 करोड़ रुपए) बचा सके।