इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता को लेकर बड़ा फैसला दिया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता को लेकर दायर की गई दायर जनहित याचिका यानी PIL को खारिज कर दिया है। बता दें कि इस याचिका को कर्नाटक के सामाजिक कार्यकर्ता एस. विग्नेश शिशिर द्वारा दायर की गई थी, जिसमें दावा किया गया था कि राहुल गांधी भारत के साथ-साथ ब्रिटेन के भी नागरिक हैं। इस आधार पर वह भारतीय संविधान के तहत लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकते।
