Amitabh Kant resigns as G20 Sherpa: भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस प्रकार पब्लिक सर्विस में उनके 45 वर्ष के कैरियर का अंत हुआ। हालांकि उन्होंने अपनी अगली पारी को लेकर भी संकेत दे दिया है। अमिताभ कांत का कहना है कि नए मौकों की तलाश में और जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए ही उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया है। जी20 (G20) में शेरपा का मतलब हर देश के लीडर है जो राज्य और सरकार के प्रमुखों के साथ चर्चाओं और समझौतों को फाइनल शिखर सम्मेलन तक ले जाते हैं।