Get App

भारत के G20 शेरपा अमिताभ कांत का इस्तीफा, इस कारण खत्म किया अपने 45 वर्ष के कैरियर का अंत

Amitabh Kant resigns as G20 Sherpa: भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत के पब्लिक सर्विस में 45 वर्ष के कैरियर का अंत हुआ। हालांकि उन्होंने अपनी अगली पारी को लेकर भी संकेत दे दिया है। जानिए अब अगली पारी को लेकर उन्होंने क्या संकेत दिया है, उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया है और जी20 शेरपा का मतलब क्या है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 12:22 PM
भारत के G20 शेरपा अमिताभ कांत का इस्तीफा, इस कारण खत्म किया अपने 45 वर्ष के कैरियर का अंत
Amitabh Kant resigns as G20 Sherpa: भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Amitabh Kant resigns as G20 Sherpa: भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस प्रकार पब्लिक सर्विस में उनके 45 वर्ष के कैरियर का अंत हुआ। हालांकि उन्होंने अपनी अगली पारी को लेकर भी संकेत दे दिया है। अमिताभ कांत का कहना है कि नए मौकों की तलाश में और जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए ही उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया है। जी20 (G20) में शेरपा का मतलब हर देश के लीडर है जो राज्य और सरकार के प्रमुखों के साथ चर्चाओं और समझौतों को फाइनल शिखर सम्मेलन तक ले जाते हैं।

क्या कहा Amitabh Kant ने?

अमिताभ कांत ने जी20 शेरपा के रूप में सेवा करने के अवसर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। इसके अलावा उन्होंने अपने पने सहयोगियों और साथियों को भी धन्यवाद दिया। अब आगे की बात करें तो उन्होंने कहा कि वह देश के विकास के सफर से जुड़ रहने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश एंटरप्राइजेज, स्टार्टअप, थिंक टैंक और एकेडमिक इंस्टीट्यूशंस को सपोर्ट देने की ताकि विकसित भारत के सफर में अपना योगदान कर सकें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें