Get App

Indigo Crisis: 'राजनीतिक रंग मत दीजिए...; राहुल गांधी के 'एकाधिकार' वाले आरोप पर उड्डयन मंत्री का पलटवार, इंडिगो क्राइसिस पर छिड़ा सियासी घमासान

Rahul Gandhi- Ram Mohan Naidu: 5 दिसंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंडिगो के फ्लाइट ऑपरेशन में हुई इस बड़ी गड़बड़ी को सरकार के 'एकाधिकार मॉडल' की कीमत बताया था। राहुल गांधी ने कहा था, 'एक बार फिर, सामान्य भारतीय इसकी देरी, रद्दीकरण और असहायता के रूप में कीमत चुका रहा है। भारत हर क्षेत्र में निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा का हकदार है, न कि मैच-फिक्सिंग एकाधिकार का'

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 07, 2025 पर 4:03 PM
Indigo Crisis: 'राजनीतिक रंग मत दीजिए...; राहुल गांधी के 'एकाधिकार' वाले आरोप पर उड्डयन मंत्री का पलटवार, इंडिगो क्राइसिस पर छिड़ा सियासी घमासान
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंडिगो की इस 'विफलता' को सरकार के 'एकाधिकार मॉडल' की कीमत बताया था

Indigo Crisis: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में लगातार फ्लाइटें रद्द और विलंबित होने के कारण मचे राष्ट्रव्यापी संकट ने अब राजनीतिक मोर्चे पर घमासान पैदा कर दिया है। नागर विमानन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया, जिनमें सरकार पर देश के विमानन क्षेत्र में 'एकाधिकार मॉडल' को बढ़ावा देने और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा को बाधित करने का आरोप लगाया गया था। दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंडिगो की इस 'विफलता' को सरकार के 'एकाधिकार मॉडल' की कीमत बताया था।

राहुल गांधी ने लगाया था इंडिगो के मोनोपॉली का आरोप

5 दिसंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंडिगो के फ्लाइट ऑपरेशन में हुई इस बड़ी गड़बड़ी को सरकार के 'एकाधिकार मॉडल' की कीमत बताया था। राहुल गांधी ने कहा था, 'एक बार फिर, सामान्य भारतीय इसकी देरी, रद्दीकरण और असहायता के रूप में कीमत चुका रहा है। भारत हर क्षेत्र में निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा का हकदार है, न कि मैच-फिक्सिंग एकाधिकार का।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें