पश्चिम बंगाल का शांत माना जाने वाला जिला मुर्शिदाबाद इन दिनों वक्फ कानून के विरोध को लेकर भड़की हिंसा के चलते सुर्खियों में है। एक मामूली विरोध प्रदर्शन कैसे जानलेवा दंगे में तब्दील हो गया, ये अब बड़ा सवाल बन गया है। इस हिंसा में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। हालात इतने बिगड़ गए कि कई परिवारों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी। राज्य सरकार को केंद्रीय सुरक्षा बलों की मदद लेनी पड़ी और इलाके में कर्फ्यू जैसे हालात बन गए। शुरुआती जांच में जो बातें सामने आई हैं, वे और भी चौंकाने वाली हैं।