Get App

Anand Rathi Share IPO Listings: आनंद राठी के शेयर 432 रुपये पर हुए लिस्ट, निवेशकों को मिला 4% मुनाफा

Anand Rathi Share IPO Listings: आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स का आईपीओ 23 से 25 सितंबर के बीच निवेशकों के लिए खुला था और इसे बाजार से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। कंपनी के आईपीओ का साइज 745 करोड़ रुपये था और इस इश्यू में पूरी तरह नए शेयर जारी किए थे। कंपनी ने अपने शेयरों के लिए 393 रुपये से 414 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था

Vikrant singhअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 11:34 AM
Anand Rathi Share IPO Listings: आनंद राठी के शेयर 432 रुपये पर हुए लिस्ट, निवेशकों को मिला 4% मुनाफा
Anand Rathi Share IPO Listings: तीन दिन तक चले इस इश्यू को कुल 20.66 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था

Anand Rathi Share and Stock Brokers IPO Listing: आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग मजबूत रही। कंपनी के शेयर मंगलवार 30 सितंबर को 4% के प्रीमियम के साथ स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुए। बीएसई पर कंपनी के शेयरों ने 432 रुपये के भाव पर कारोबार की शुरुआत की, जो इसके 414 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 4 फीसदी अधिक है। हालांकि यह लिस्टिंग ग्रे मार्केट के अनुमानों से कम रही।

इनवेस्टरगेन पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, आनंद राठी के शेयर लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में 29 रुपये से 31 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट को इस शेयर के 6 से 7 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ लिस्ट होने की उम्मीद थी।

Anand Rathi Share IPO Listings: आईपीओ के बारे में

आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स का आईपीओ 23 से 25 सितंबर के बीच निवेशकों के लिए खुला था और इसे बाजार से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। कंपनी के आईपीओ का साइज 745 करोड़ रुपये था और इस इश्यू में पूरी तरह नए शेयर जारी किए थे। कंपनी ने अपने शेयरों के लिए 393 रुपये से 414 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें