Bengaluru Crime News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आया है। 25 अक्टूबर की रात एक रोड रेज की घटना में 24 वर्षीय डिलीवरी एजेंट की हत्या कर दी गई। कपल ने पहले कथित तौर पर अपनी कार से उसके गियरलेस स्कूटर को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ और डिलिवरी बॉय की हत्या कर दी गई। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, कपल ने कथित तौर पर गुस्से में ऐसा किया। डिलीवरी एजेंट की पहचान दर्शन के रूप में हुई है।
