Bengaluru Stadium Stampede: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़ के बाद वहां जूते-चप्पलों के ढेर, खेलकूद के कपड़े और सामान के टुकड़े बिखरे हुए देखे गए। इस भगदड़ के कारण 11 लोगों की मौत हो गई है और 33 लोग घायल हो गए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) द्वारा पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब जीतने के उपलक्ष्य में जैसे ही जश्न का माहौल शुरू हुआ, लाखों की संख्या में युवा पुरुषों और महिलाओं की भीड़ स्टेडियम के बाहर जुट गए।