Get App

भगवंत मान के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर 'वन नेशन, वन हस्बैंड' वाले तंज से भड़की BJP, बताया- लीडरशिप की आड़ में अश्लीलता

भगवंत मान की यह टिप्पणी पंजाब में 19 जून को होने वाले लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव को लेकर आया है, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर भगवा पार्टी का प्रमुख चुनावी मुद्दा है। मान की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए BJP की चंडीगढ़ इकाई ने X पर लिखा, "भगवंत मान ने ऑपरेशन सिंदूर का मजाक उड़ाते हुए पूछा "क्या आप मोदी के नाम का सिंदूर लगाएंगे? क्या यह वन नेशन, वन हस्बैंड है?

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 03, 2025 पर 4:57 PM
भगवंत मान के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर 'वन नेशन, वन हस्बैंड' वाले तंज से भड़की BJP, बताया- लीडरशिप की आड़ में अश्लीलता
भगवंत मान के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर 'वन नेशन, वन हस्बैंड' वाले तंज से भड़की BJP

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘वन नेशन, वन हस्बैंड’ का कटाक्ष करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की कड़ी आलोचना की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए भगवंत मान ने कहा, "...हर कोई सिंदूर के बारे में बात कर रहा है...क्या आपने नहीं देखा कि सिंदूर का कैसे मजाक उड़ाया जा रहा है?...अगर आपके घर भी सिंदूर आएगा तो क्या आप इसे लगाएंगे? क्या आप कहेंगे 'मोदी के नाम का लगाओ'? क्या यह 'वन नेशन, वन हस्बैंड' स्कीम है?"

उनकी यह टिप्पणी पंजाब में 19 जून को होने वाले लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव को लेकर आया है, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर भगवा पार्टी का प्रमुख चुनावी मुद्दा है।

मान की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए BJP की चंडीगढ़ इकाई ने X पर लिखा, "भगवंत मान ने ऑपरेशन सिंदूर का मजाक उड़ाते हुए पूछा "क्या आप मोदी के नाम का सिंदूर लगाएंगे? क्या यह वन नेशन, वन हस्बैंड है?"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें