Nagpur: महाराष्ट्र के नागपुर से 40 किलोमीटर दूर बाजारगांव में स्थित सोलर ग्रुप की सेफ्टी और व्यावसायिक एक्सप्लोसिव्स यूनिट में बुधवार की आधी रात एक जोरदार ब्लास्ट हुआ। सोलर ग्रुप मैनेजमेंट के मुताबिक, 10 मजदूर घायल हुए हैं जिन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों के अनुसार तीन की हालत गंभीर बताई जा रही थी जिसमें से एक मजदूर की मौत हो गई है। चश्मदीदों के मुताबिक, धमाके से सोलर एक्सप्लोसिव्स यूनिट पूरी तरह से बर्बाद हो गई।