Get App

Nagpur Blast: नागपुर में सोलर कंपनी के एक्सप्लोसिव्स यूनिट में हुआ ब्लास्ट, 1 मजदूर की मौत, कई घायल

Nagpur Blast: यह कंपनी भारतीय सशस्त्र बलों को उच्च ऊर्जा वाले एक्सप्लोसिव्स और गोला-बारूद की आपूर्ति करती है। पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता अनिल देशमुख भी मौके पर पहुंचे

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 8:26 AM
Nagpur Blast: नागपुर में सोलर कंपनी के एक्सप्लोसिव्स यूनिट में हुआ ब्लास्ट, 1 मजदूर की मौत, कई घायल
कंपनी के मैनेजमेंट से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि धमाका एक ही बिल्डिंग में हुआ और घायल हुए कुछ मजदूरों को छोड़कर बाकी सभी को तुरंत बाहर निकाल लिया गया था

Nagpur: महाराष्ट्र के नागपुर से 40 किलोमीटर दूर बाजारगांव में स्थित सोलर ग्रुप की सेफ्टी और व्यावसायिक एक्सप्लोसिव्स यूनिट में बुधवार की आधी रात एक जोरदार ब्लास्ट हुआ। सोलर ग्रुप मैनेजमेंट के मुताबिक, 10 मजदूर घायल हुए हैं जिन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों के अनुसार तीन की हालत गंभीर बताई जा रही थी जिसमें से एक मजदूर की मौत हो गई है। चश्मदीदों के मुताबिक, धमाके से सोलर एक्सप्लोसिव्स यूनिट पूरी तरह से बर्बाद हो गई।

पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। रात में भी बड़ी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया था, जबकि फैक्ट्री गेट पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। यह दो साल में सोलर ग्रुप की बाजारगांव स्थित फैक्ट्री में हुआ दूसरा धमाका है। बता दें कि दिसंबर 2023 में हुए एक बड़े विस्फोट में नौ मजदूरों की मौत हो गई थी।

दो मजदूरों की हालत गंभीर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें