'Sh*t, Sh*t'... हमारे पास रनवे नहीं बचा है'- ये भारत में साल 2020 और 2010 में एयर इंडिया एक्सप्रेस से जुड़ी दो पिछली सबसे घातक दुर्घटनाओं में कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में कैद हुए पायलट के आखिरी शब्द थे। दोनों मामलों में गहन जांच में दोनों पायलट को ही दोषी ठहराया गया, जबकि बोइंग और एयरलाइन को क्लीन चिट मिल गई। लैंडिंग के दौरान हुई इन दुर्घटनाओं में कुल 176 लोगों की मौत हुई। इनमें से एक 2020 में कालीकट एयरपोर्ट पर हुई दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हुई, जबकि मैंगलोर में 2010 में हुई दुर्घटना में 158 लोगों की जान चली गई।