Get App

'Sh*t, Sh*t... हमारे पास रनवे नहीं बचा' भारत में दो बड़े प्लेन क्रैश के बाद पायलट कैसे बने दोषी?

12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हुए एयर इंडिया ड्रीमलाइनर विमान क्रैश पर, जो उड़ान भरने के दौरान ही हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। इस हादसे में करीब 280 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से कई लोग जमीन पर थे। पिछली दो दुर्घटनाओं की तरह इस हादसे में भी बोइंग विमान शामिल है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 18, 2025 पर 9:14 PM
'Sh*t, Sh*t... हमारे पास रनवे नहीं बचा' भारत में दो बड़े प्लेन क्रैश के बाद पायलट कैसे बने दोषी?
India Plane Crash: भारत में दो बड़े प्लेन क्रैश के बाद पायलट कैसे बने दोषी?

'Sh*t, Sh*t'... हमारे पास रनवे नहीं बचा है'- ये भारत में साल 2020 और 2010 में एयर इंडिया एक्सप्रेस से जुड़ी दो पिछली सबसे घातक दुर्घटनाओं में कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में कैद हुए पायलट के आखिरी शब्द थे। दोनों मामलों में गहन जांच में दोनों पायलट को ही दोषी ठहराया गया, जबकि बोइंग और एयरलाइन को क्लीन चिट मिल गई। लैंडिंग के दौरान हुई इन दुर्घटनाओं में कुल 176 लोगों की मौत हुई। इनमें से एक 2020 में कालीकट एयरपोर्ट पर हुई दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हुई, जबकि मैंगलोर में 2010 में हुई दुर्घटना में 158 लोगों की जान चली गई।

अब आते हैं 12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हुए एयर इंडिया ड्रीमलाइनर विमान क्रैश पर, जो उड़ान भरने के दौरान ही हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। इस हादसे में करीब 280 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से कई लोग जमीन पर थे। पिछली दो दुर्घटनाओं की तरह इस हादसे में भी बोइंग विमान शामिल है।

2020 एयर इंडिया एक्सप्रेस क्रैश

ये महामारी वाला दौर था, जब Covid-19 के कारण एयरस्पेस और फ्लाइट सब बंद थीं। तब एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड का B737-800 विमान VT-AXH विदेशों में फंसे भारतियों को वापस लाने के लिए ‘वंदे भारत मिशन’ के तहत काम कर रहा था, जो कोझीकोड से उड़ान भरकर दुबई के लिए निकला और वापस कोझीकोड ही आ रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें