Boycott Turkey : भारत के एविएशन सेक्टर में काम कर ही तुर्की की कंपनियों पर सरकार की नजर है। सूत्रों के मुताबिक स्ट्रैटजिक जगहों पर इन कंपनियों की मौजूदगी की समीक्षा होगी। इस खबर को ज्यादा डिटेल के साथ बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता रोहन सिंह ने कहा कि सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक तुर्किए की कंपनियों पर सरकार सख्त हो गई है। सूत्रों को हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस देश की भारत में काम कर रही एविएशन कंपनियों पर सरकार की नजर। स्ट्रैटेजिक जगहों पर तुर्किए की कंपनियों की मौजूदगी की समीक्षा होगी। ग्राउंड हैंडलिंग कर रही तुर्किए की कंपनियों पर खास नजर है।