Cloudburst in Doda: जम्मू-कश्मीर में जारी मूसलाधार बारिश के बीच मंगलवार (26 अगस्त) को बादल फटने से भारी तबाही देखने को मिली। कई जगहों पर बादल फटने से 10 से ज्यादा घर बह गए हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, डोडा में बादल फटने की वजह से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई है। भलेसा, थाथरी और मरमत में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में कई पुल भी बह गए। डोडा जिले के भलेसा इलाके में भारी बारिश के बीच बादल फटने की खबर मिली है। डोडा के उपायुक्त हरविंदर सिंह ने बताया कि लगातार बारिश के कारण दो जगहों पर बादल फटने की घटना हुई है।
