चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बीआर गवई ने रविवार को कहा कि लोकतंत्र के तीन स्तंभ - न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका - बराबर हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं को एक-दूसरे के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए। उनकी यह टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट के कुछ हालिया फैसलों से उपजी न्यायिक अतिक्रमण पर बहस के चलते आई है। CJI बीआर गवई, जिन्होंने पिछले महीने कार्यभार संभाला था और इस पद पर आसीन होने वाले दूसरे दलित व्यक्ति हैं, मुंबई में एक सम्मान समारोह में भाग ले रहे थे।