Get App

Delhi AQI: दिल्ली का दम घोंट रही जहरीली हवा! AQI 300 पार, 'बहुत खराब' श्रेणी में राजधानी, गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा

Delhi Air Pollution: आज सुबह राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 306 दर्ज किया गया है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। इसका सीधा मतलब है कि हवा में मौजूद सूक्ष्म और जहरीले कण न केवल आंखों में जलन पैदा कर रहे हैं, बल्कि लंबे समय तक संपर्क में रहने से सांस और हृदय संबंधी गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ा रहे हैं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 07, 2025 पर 8:20 AM
Delhi AQI: दिल्ली का दम घोंट रही जहरीली हवा! AQI 300 पार, 'बहुत खराब' श्रेणी में राजधानी, गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा
दिल्ली के कई इलाकों में आज भी प्रदूषण के हालात बेहद खराब है। कुछ इलाकों में AQI 'गंभीर' श्रेणी के बेहद करीब पहुंच गया है

Delhi AQI Today: राजधानी दिल्ली की सुबह आज फिर धुंध और धुएं की मोटी चादर ओढ़े जागी है। सूरज की किरणें भी इस जहरीली परत को चीरने में नाकाम रहीं, जिससे यह साफ होता है कि दिल्ली की हवा में जहर का स्तर अभी भी खतरनाक बना हुआ है। आज सुबह राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 306 दर्ज किया गया है, जो 'बहुत खराब' (Very Poor) श्रेणी में आता है। इसका सीधा मतलब है कि हवा में मौजूद सूक्ष्म और जहरीले कण न केवल आंखों में जलन पैदा कर रहे हैं, बल्कि लंबे समय तक संपर्क में रहने से सांस और हृदय संबंधी गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ा रहे हैं।

किन इलाकों में सबसे ज्यादा घुट रहा दम?

दिल्ली के कई इलाकों में आज भी प्रदूषण के हालात बेहद खराब है। कुछ इलाकों में AQI 'गंभीर' (Severe) श्रेणी के बेहद करीब पहुंच गया है:

मुंडका: 366- गंभीर के करीब

सब समाचार

+ और भी पढ़ें