Delhi AQI Today: राजधानी दिल्ली की सुबह आज फिर धुंध और धुएं की मोटी चादर ओढ़े जागी है। सूरज की किरणें भी इस जहरीली परत को चीरने में नाकाम रहीं, जिससे यह साफ होता है कि दिल्ली की हवा में जहर का स्तर अभी भी खतरनाक बना हुआ है। आज सुबह राजधानी का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 306 दर्ज किया गया है, जो 'बहुत खराब' (Very Poor) श्रेणी में आता है। इसका सीधा मतलब है कि हवा में मौजूद सूक्ष्म और जहरीले कण न केवल आंखों में जलन पैदा कर रहे हैं, बल्कि लंबे समय तक संपर्क में रहने से सांस और हृदय संबंधी गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ा रहे हैं।
