Get App

दिल्ली की हवा क्यों होती है इतनी जहरीली, ठंड में क्यों बढ़ जाता है प्रदूषण? ये है इसका असली कारण

Delhi Air Pollution: आसमान छोटा हो जाता है सर्दियों की समस्या यह नहीं है कि दिल्ली अचानक नवंबर में नया प्रदूषण पैदा करने लगती है। समस्या यह है कि वातावरण एक 'छोटे डिब्बे' जैसा बन जाता है। दिल्ली की हवा सिर्फ दिल्ली की सीमाओं तक सीमित नहीं है। पूरा उत्तर भारत घनी आबादी और इंडस्ट्रियल एरिया है

Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 20, 2025 पर 7:05 PM
दिल्ली की हवा क्यों होती है इतनी जहरीली, ठंड में क्यों बढ़ जाता है प्रदूषण? ये है इसका असली कारण
दिल्ली की हवा क्यों होती है इतनी जहरीली, ठंड में क्यों बढ़ जाता प्रदूषण? ये है इसका असली कारण

आम तौर पर शहर प्रदूषण फैलाते हैं और वातावरण उसे धीरे-धीरे साफ कर देता है। लेकिन दिल्ली-NCR में सर्दियों के दौरान पर्यावरण यह काम करना बंद कर देता है। यही कारण है कि यहां का प्रदूषण इतना खतरनाक हो जाता है। प्रदूषण रातों-रात नहीं बदलता, लेकिन आसमान बदल जाता है।

आसमान छोटा हो जाता है सर्दियों की समस्या यह नहीं है कि दिल्ली अचानक नवंबर में नया प्रदूषण पैदा करने लगती है। समस्या यह है कि वातावरण एक 'छोटे डिब्बे' जैसा बन जाता है।

इसके दो मुख्य कारण हैं:

तापमान का उलटना: आमतौर पर जमीन के पास की गर्म हवा ऊपर उठती है और अपने साथ प्रदूषण ले जाती है। लेकिन सर्दियों में उल्टा होता है: ठंडी हवा जमीन के पास जम जाती है और ऊपर की गर्म हवा एक 'ढक्कन' की तरह उसे दबा देती है। वैज्ञानिकों के अनुसार, यह ढक्कन प्रदूषण को हमारी सांस लेने वाली ऊंचाई पर ही रोक देता है।

कम ऊंचाई: हवा के आपस में मिलने की ऊंचाई सर्दियों में बहुत कम हो जाती है। रात के समय यह 100 मीटर से भी नीचे गिर सकती है। जब हवा के फैलने की जगह कम होगी, तो प्रदूषण की मात्रा बहुत ज्यादा खतरनाक हो जाएगी।

दिल्ली सिर्फ प्रदूषण का स्रोत नहीं, उसका केंद्र भी है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें