Delhi AQI Today: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में हवा की गुणवत्ता ने शनिवार सुबह बेहद खतरनाक स्तर छू लिया है। पूरा शहर ने धुएं की मोटी चादर ओढ़े हुए है। सुबह उठते ही आसमान धुंधला है, आंखों में जलन हो रही है और सांस लेने में परेशानी का सामना करना पद रहा है। दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है, और महंगे 'क्लाउड सीडिंग' प्रयोग के असफल होने के बाद, प्रदूषण से राहत की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई है। दिल्ली में 11 नवंबर से लागू GRAP III का भी AQI पर कुछ खास असर देखने को नहीं मिल रहा है।
