Faridabad terror module: दिल्ली कार ब्लास्ट की जांच अब गहराने लगा है। 9 नवंबर को फरीदाबाद में एक मौलवी के घर से 2,600kg अमोनियम नाइट्रेट बरामद होने का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो लाल किले में हुए कार ब्लास्ट से एक दिन पहले शूट किया गया था। इसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी। वीडियो में एक सुनसान जगह पर एक घर दिखाया गया है, जिसके अंदर अमोनियम नाइट्रेट की बोरियां रखी हुई हैं। किराए के कमरे का किराया 1,500 रुपये प्रति माह था।
