Get App

Delhi blast: फरीदाबाद में अमोनियम नाइट्रेट का जखीरा बरामद, दिल्ली कार ब्लास्ट से पहले छिपाए थे आतंकी

Faridabad terror module: दिल्ली ब्लास्ट से एक दिन पहले फरीदाबाद में एक मौलवी के घर से 2,600kg अमोनियम नाइट्रेट बरामद होने का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो लाल किले में हुए कार ब्लास्ट से एक दिन पहले शूट किया गया था। इसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी। वीडियो में एक सुनसान जगह पर एक घर दिखाया गया है, जिसके अंदर अमोनियम नाइट्रेट की बोरियां रखी हुई हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 21, 2025 पर 12:49 PM
Delhi blast: फरीदाबाद में अमोनियम नाइट्रेट का जखीरा बरामद, दिल्ली कार ब्लास्ट से पहले छिपाए थे आतंकी
Delhi blast: आतंकियों ने एक वीडियो लाल किले में हुए कार ब्लास्ट से एक दिन पहले शूट किया था

Faridabad terror module: दिल्ली कार ब्लास्ट की जांच अब गहराने लगा है। 9 नवंबर को फरीदाबाद में एक मौलवी के घर से 2,600kg अमोनियम नाइट्रेट बरामद होने का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो लाल किले में हुए कार ब्लास्ट से एक दिन पहले शूट किया गया था। इसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी। वीडियो में एक सुनसान जगह पर एक घर दिखाया गया है, जिसके अंदर अमोनियम नाइट्रेट की बोरियां रखी हुई हैं। किराए के कमरे का किराया 1,500 रुपये प्रति माह था।

जांचकर्ता यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या गिरफ्तार किए गए डॉक्टर शाहीन शाहिद और मुजम्मिल शकील ने दिल्ली हमले से जुड़ी एक बड़ी सीरियल बम धमाके की साजिश के तहत कई गाड़ियां खरीदी थीं। शुरुआती जांच से पता चलता है कि दोनों ने कई कारों का इंतजाम किया गया या उन्हें फाइनेंस किया होगा। उनका इस्तेमाल गाड़ी से चलने वाले इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (VBIEDs) के तौर पर किया जाना था।

ऐसा कहा जा रहा है कि यह हमला 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद गिराए जाने की बरसी पर किया जाना था। इसके अलावा, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर के पंपोर के रहने वाले आमिर को गिरफ्तार किया है। आमिर पर आरोप है कि उसने सुसाइड बॉम्बर उमर उन नबी के साथ मिलकर हमला करने की साजिश रची थी। NIA के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, "आमिर i20 कार खरीदने में मदद करने के लिए दिल्ली गया था, जिसे धमाके के लिए VBIED में बदला गया था।"

एजेंसी ने बॉम्बर डॉ. उमर से जुड़ी एक और गाड़ी भी जब्त की है। उसकी एक्सप्लोसिव के बचे हुए हिस्से, फिंगरप्रिंट और डिजिटल सबूतों के लिए फोरेंसिक जांच की जा रही है। जांचकर्ता यह देख रहे हैं कि क्या अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े शाहीन और शकील ने पहले से ट्रेस की गई कारों के अलावा और कारें खरीदने में मदद की थी। इस बीच, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को तीन डॉक्टरों और एक उपदेशक को कस्टडी में ले लिया। उन्हें 10 नवंबर को लाल किले के बाहर हुए कार ब्लास्ट के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें