Al Falah University: दिल्ली विस्फोट के बाद जांच के घेरे में आए फरीदाबाद के अल फलाह यूनिवर्सिटी के चांसलर के छोटे भाई को मध्य प्रदेश पुलिस ने निवेशकों से कथित धोखाधड़ी के करीब 25 साल पुराने कुछ मामलों में गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अल-फलाह यूनिवर्सिटी के चांसलर जवाद अहमद सिद्दीकी धोखाधड़ी के मामलों में गिरफ्तार हमूद अहमद सिद्दीकी के बड़े भाई हैं। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित था। इस बीच, दिल्ली ब्लास्ट के बाद आतंकी मॉड्यूल के सिलसिले में चेयरमैन को समन जारी किया गया है।
