Delhi Heavy Rain: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में गुरुवार (14 अगस्त) शाम भारी बारिश के बीच दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में बारिश से जुड़ी यह तीसरी मौत है। इससे पहले कालकाजी इलाके में सड़क के बीच खड़ा विशाल पेड़ उखड़कर वाहनों पर गिर गया था। उसमें 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। जबकि उसकी बेटी की कमर की हड्डी टूट गई थी। पुलिस के अनुसार, दीवार गिरने की घटना शाम करीब 4.40 बजे बसंत नगर स्थित हनुमान मंदिर के पास हुई।