Delhi Rain: दिल्ली में गुरुवार (14 अगस्त) सुबह से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण राजधानी में जगह-जगह सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक बाधित हो गया है। इस बीच, भारी बारिश के कारण दिल्ली के कालकाजी इलाके में एक पेड़ उखड़कर सड़क पर कई वाहनों पर गिर गया। इस हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक चार पहिया वाहन कुचल गया। फिलहाल सड़क से पेड़ हटाने का अभियान जारी है।
