Get App

Delhi Blast: महिला डॉक्टर से लेकर i20 ड्राइवर तक... दिल्ली ब्लास्ट और फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल के ये हैं प्रमुख चेहरे

Delhi Red Fort Car Blast: दिल्ली ब्लास्ट मामले में जांच एजेंसियां ​​इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं कि कैसे एक व्हाइट कॉलर टेरर नेटवर्क ने अमोनियम नाइट्रेट सहित भारी मात्रा में विस्फोटक हासिल करने में कामयाबी हासिल कर ली। संदेह है कि इसी विस्फोटक पदार्थ का इस्तेमाल सोमवार को लाल किला के पास हुए घातक विस्फोट में किया गया, जिसमें 12 लोग मारे गए

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 7:49 PM
Delhi Blast: महिला डॉक्टर से लेकर i20 ड्राइवर तक... दिल्ली ब्लास्ट और फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल के ये हैं प्रमुख चेहरे
Delhi Car Blast: दिल्ली विस्फोट में इस्तेमाल की गई हुंडई i20 कार कथित तौर पर डॉ. उमर नबी चला रहा था

Delhi Red Fort Car Blast: राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार को हुए विस्फोट ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इसमें 12 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 अन्य घायल हो गए। विस्फोट में इस्तेमाल की गई सफेद कलर की हुंडई i20 कार कथित तौर पर डॉ. उमर नबी चला रहा था। वह पुलवामा का रहने वाला है।

शुरुआती जांच के अनुसार, नबी का संबंध हाल ही में हरियाणा के फरीदाबाद में हुई बड़ी विस्फोटक बरामदगी से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल से था। मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई एक समीक्षा बैठक के बाद यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दिया गया है।

दिल्ली विस्फोट और फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल के प्रमुख चेहरे

सोमवार शाम लाल किले के पास हुआ विस्फोट 2,900 किलोग्राम विस्फोटक जब्त होने के कुछ घंटों बाद हुआइसमें जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े एक "व्हाइट कॉलर" आतंकी मॉड्यूल का खुलासा हुआये कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ थासोमवार को गिरफ्तार किए गए आरोपियों में डॉ. मुजम्मिल गनई और डॉ. शाहीन सईद शामिल थी। दोनों फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े थे। वहां से 360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया था

सब समाचार

+ और भी पढ़ें