Get App

Delhi Weather Update: दिल्ली में आज फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और आंधी से बढ़ेगी परेशानी

Delhi Weather Update: दिल्ली का मौसम आज भी बदला-बदला नजर आएगा। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है। इसके साथ ही तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने की भी आशंका है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 12, 2025 पर 2:56 PM
Delhi Weather Update: दिल्ली में आज फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और आंधी से बढ़ेगी परेशानी
Delhi Weather Update: शनिवार को दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे पूरे क्षेत्र में तेज हवाओं और हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया। इस मौसम परिवर्तन ने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया, और कुछ जगहों पर स्थिति इतनी खराब हो गई कि पेड़ गिरने और जनजीवन में बाधाएं उत्पन्न हुईं। मौसम विभाग ने इस अचानक बदलाव के बाद शनिवार को भी इसी तरह के मौसम की संभावना जताई है, जिसमें तेज हवाओं और बारिश के साथ बिजली गिरने का खतरा भी बताया गया है। इस बदलाव के कारण लोगों को खासतौर पर यात्रा करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

क्योंकि धूल भरी आंधी और बारिश ने दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों को प्रभावित किया। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में इसी प्रकार का मौसम बना रह सकता है, जिससे तापमान में गिरावट भी आ सकती है।

शनिवार को भी बारिश और तेज हवाओं की संभावना

आईएमडी के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें