Get App

Dharamshala Paragliding: पैराग्लाइडिंग के दौरान हुआ हादसा, गुजरात के युवक की मौत, सामने आया डरावना वीडियो

Dharamshala Paragliding: गंभीर रूप से घायल सतीश को पहले धर्मशाला के अस्पताल ले जाया गया, फिर टांडा मेडिकल कॉलेज, कांगड़ा रेफर किया गया, जहां सोमवार को उनकी मौत हो गई। पायलट सूरज का इलाज अब भी जारी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 14, 2025 पर 11:06 PM
Dharamshala Paragliding: पैराग्लाइडिंग के दौरान हुआ हादसा, गुजरात के युवक की मौत, सामने आया डरावना वीडियो
टेकऑफ के बाद ही पैराग्लाइडर का संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में जा गिरा।

Dharamshala Paragliding: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में धर्मशाला के पास इंद्रू नाग पैराग्लाइडिंग साइट पर रविवार को एक दुखद हादसे में गुजरात के 27 वर्षीय पर्यटक सतीश राजेश की जान चली गई। वह पायलट सूरज के साथ टैंडम पैराग्लाइडिंग कर रहे थे। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद पैराग्लाइडर का संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में जा गिरा। हादसे का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यूवक की हुई मौत

गंभीर रूप से घायल सतीश को पहले धर्मशाला के अस्पताल ले जाया गया, फिर टांडा मेडिकल कॉलेज, कांगड़ा रेफर किया गया, जहां सोमवार को उनकी मौत हो गई। पायलट सूरज का इलाज अब भी जारी है। धर्मशाला पैराग्लाइडिंग हादसे को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) हितेश लखनपाल ने जानकारी दी कि मृतक सतीश राजेश के परिवार को सूचित कर दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि घटना की पूरी जांच के आदेश दिए गए हैं ताकि यह साफ हो सके कि हादसे में कोई लापरवाही या सुरक्षा नियमों का उल्लंघन तो नहीं हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें