Dharamshala Paragliding: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में धर्मशाला के पास इंद्रू नाग पैराग्लाइडिंग साइट पर रविवार को एक दुखद हादसे में गुजरात के 27 वर्षीय पर्यटक सतीश राजेश की जान चली गई। वह पायलट सूरज के साथ टैंडम पैराग्लाइडिंग कर रहे थे। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद पैराग्लाइडर का संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में जा गिरा। हादसे का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।