केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में भाषण देते हुए विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे देश को भ्रमित कर रहे हैं। उनका कहना था कि कई राज्यों में चल रहे वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर विपक्ष गलत जानकारी फैला रहा है। वहीं अमित शाह के संबोधन के दौरान लोकसभा में भारी हंगामा देखने को मिला। विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अमित शाह के बीच तीखी नोकझोक भी देखने को मिला।
