अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कॉपर पर 50 फीसदी और फार्मा पर 200 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह अभी सिर्फ उनका प्लान है। उन्होंने कहा है कि फार्मा पर यह टैरिफ 1 साल के अंदर लागू हो सकता है। अभी यह पता नहीं है कि कॉपर पर यह टैरिफ कब से लागू होगा। इस बीच, रेसिप्रोकल टैरिफ से छूट की डेडलाइन अब बढ़ाकर 1 अगस्त कर दी गई है। इसका मतलब है कि भारत सहित कई देशों को अमेरिका के साथ डील के लिए ज्यादा समय मिल गया है। भारत के साथ पिछले कई महीनों से डील को लेकर अमेरिका से बातचीत चल रही है। ऐसे में जल्द ट्रंप इंडिया के साथ कम से कम मिनी डील का ऐलान कर सकते हैं। सवाल है कि कॉपर पर 50% और फार्मा पर 200% टैरिफ का इंडिया पर क्या असर पड़ेगा?
