Pakistani Spy Arrested: पुलिस CID (सिक्योरिटी) इंटेलिजेंस ने राजस्थान के जैसलमेर से एक संदिग्ध कथित पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है। 32 वर्षीय आरोपी महेंद्र प्रसाद चंदन फील्ड फायरिंग रेंज स्थित डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन यानी DRDO गेस्ट हाउस में मैनेजर के रूप में कार्यरत था। वह कथित तौर पर एक पाकिस्तानी खुफिया हैंडलर के लगातार संपर्क में था। वह भारत की रक्षा गतिविधियों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाक खुफिया एजेंसी ISI को लीक कर रहा था। राजस्थान पुलिस आरोपी से मामले में अभी पूछताछ कर रही है।