Get App

ED Summons Shikhar Dhawan: ED ने शिखर धवन को किया तलब, सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होगी पूछताछ

ED Summons Shikhar Dhawan: शिखर धवन पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर 1xBet बेटिंग ऐप का प्रचार किया था। ED ने अब क्रिकेटर को जांच में शामिल होने और प्रमोशनल गतिविधियों में उनकी भूमिका स्पष्ट करने के लिए कहा है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 11:40 AM
ED Summons Shikhar Dhawan: ED ने शिखर धवन को किया तलब, सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होगी पूछताछ
1xBet नामक ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के कारण जांच के दायरे में है

Shikhar Dhawan: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़े एक मामले में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को समन भेजा है। शिखर धवन को समन भेजा है। अधिकारियों के मुताबिक, यह जांच 1xBet नामक ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ी है, जो कथित तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के कारण जांच के दायरे में है। जांचकर्ताओं का आरोप है कि धवन ने सोशल मीडिया पर इस बेटिंग ऐप का प्रचार किया था। ED ने अब क्रिकेटर को जांच में शामिल होने और प्रमोशनल गतिविधियों में उनकी भूमिका स्पष्ट करने के लिए कहा है।

जांच एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार, पीटीआई न्यूज एजेंसी ने बताया है कि 39 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर धवन का इन ऐप्स से संबंध कुछ प्रमोशनल गतिविधियों को लेकर है। जांच के तहत ईडी धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत उनका बयान दर्ज करेगी। ईडी कई ऐसे अवैध बेटिंग ऐप्स की जांच कर रही है, जिन पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने या भारी मात्रा में टैक्स चोरी करने का आरोप है।

कई नामी हस्तियां भी जांच के दायरे में

पिछले साल से ही कई बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार्स के साथ-साथ क्रिकेटर्स भी अवैध बेटिंग ऐप्स का कथित तौर पर प्रचार करने को लेकर जांच के घेरे में हैं। इस लिस्ट में विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, हरभजन सिंह, उर्वशी रौतेला और सुरेश रैना जैसे नाम शामिल हैं। पिछले महीने पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से भी इस मामले में पूछताछ की गई थी। इसके अलावा, पिछले साल जून में सुरेश और हरभजन सहित कई हस्तियों ने केंद्रीय जांच एजेंसी के सामने अपना बयान दर्ज कराया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें