Illegal betting app मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चार फिल्मी हस्तियों को समन जारी किया है। इनमें राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और मांचु लक्ष्मी का नाम शामिल है। इन लोगों को गैर कानूनी बेटिंग एप्स के प्रमोशन के मामले में चल रही जांच के तहत तलब किया गया है। सूत्रों ने कन्फर्म किया है कि राण दग्गुबाती को 23 जुलाई को, प्रकाश राज को 30 जुलाई, विजय देवरकोंडा 6 अगस्त और मांचु लक्ष्मी को 13 अगस्त को पेश होने का निर्देश दिया गया है।