ताजे आंकड़ों से पता चलता है कि हाल के दिनों में भारत में विदेशी सैलानियों की दिलचस्पी घटी है। इन आंकड़ों से पता चलता है कि जितने विदेशी सैलानी भारत में घूमने आते हैं,उससे करीब तीन गुना ज्यादा भारतीय विदेश घूमने जाते हैं। भारत में विदेशी सैलानियों की संख्या कोविड से पहले के स्तर पर भी नहीं पहुंची है। भारत में पर्यटन की एपेक्स बॉडी FAITH ने विदेशी सैलानियों की संख्या बढ़ाने को लेकर सरकार को कई सुझाव दिए हैं।