Purnia Murder Case : बिहार के पूर्णिया जिले के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां काले जादू के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों को ज़िंदा जला दिया गया। पुलिस के मुताबिक, 250 से ज़्यादा ग्रामीणों की भीड़ ने पहले इन सभी को पीटा, फिर उनके शवों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद शवों को छिपा दिया गया। पुलिस अभी अवशेषों की तलाश कर रही है।