Bengaluru Stampede: 4 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ को लेकर कर्नाटक हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस जॉन माइकल डी'कुन्हा की अध्यक्षता में जांच कमेटी बनी थी। एक सदस्यीय न्यायिक कमेटी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को अपनी रिपोर्ट सौंपी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आयोग ने 4 जून को हुई भगदड़ के लिए सीधे तौर पर कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ, डीएनए नेटवर्क्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और शहर की पुलिस को दोषी ठहराया है।
