
गोवा के एक नाइट क्लब में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि ये हादसा गोवा के अरपोरा स्थित बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में हुआ है। वहीं हादसे के बाद इस नाइट क्लब का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो आग लगने के वक्त का बताया जा रहा है। वीडियो में लोग मस्ती के मूड में हैं और एक बैले डांसर बॉलीवुड सॉन्ग पर जमकर झूम रही है, लेकिन कुछ मिनटों बाद ये पूरा महौल हेदसे में बदल जाता है।
गोवा नाइट क्लब में हादसे का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि गोवा के एक नाइट क्लब में छत से आग की लपटें उठने पर डांसर जल्दबाजी में स्टेज छोड़ते दिख रहे हैं। शनिवार देर रात लगी इस भीषण आग में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। वीडियो, किसी विज़िटर ने रिकॉर्ड किया है। इस वीडियो में दिखता है कि एक महिला बैंड की धुन पर बेली डांस कर रही है, तभी नॉर्थ गोवा के अरपोरा स्थित बर्च बाय रोमियो लेन क्लब की छत से आग निकलने लगती है। आग देखते ही परफॉर्मर घबरा जाते हैं और तुरंत बाहर भागते हैं। कुछ ही क्षणों में लपटें छत से फैलती हुई दिखाई देती हैं।
25 लोगों की हुई मौत
वीडियो में बैकग्राउंड में लोग चिल्लाते हुए सुने जा सकते हैं, “आग लग गई!” पुलिस के मुताबिक, उन्हें रविवार रात करीब 12:04 बजे आग की सूचना मिली थी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस नाइट क्लब में लगी आग की मैजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें चार पर्यटकों और 14 स्टाफ मेंबर समेत कुल 25 लोगों की मौत हुई है। PTI के अनुसार, सीएम सावंत ने बताया कि नाइट क्लब के मालिक और जनरल मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी। FIR में अभी नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।
नॉर्थ गोवा के अरपोरा में स्थित बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब, जहां शनिवार देर रात भीषण आग लगी और कम से कम 25 लोगों की जान चली गई, उसका संचालन सौरभ लूथरा नाम का व्यक्ति करता था। इस बात की पुष्टि पहले ही HT की रिपोर्ट में की गई थी। अरपोरा गांव पंचायत के सरपंच रोशन रेडकर ने बताया कि सौरभ लूथरा का ज़मीन मालिकों के साथ विवाद चल रहा था। उन्होंने यह भी कहा कि लूथरा और उसके बिज़नेस पार्टनर्स के बीच भी झगड़े थे, जिसकी वजह से क्लब के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज कराई गई थीं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।