Get App

'सहकारी टैक्सी सेवा जल्द होगी लॉन्च', अमित शाह ने लोकसभा में किया ऐलान

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने घोषणा की कि अगले लोकसभा चुनाव से पहले हर ग्राम पंचायत में प्राथमिक कृषि ऋण समिति (PACS) स्थापित की जाएगी। इसके अलावा, सरकार ओला और उबर की तर्ज पर एक सहकारी टैक्सी सेवा शुरू करेगी, जिससे टैक्सी चालकों को अधिक लाभ मिलेगा और सहकारी क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 27, 2025 पर 9:40 AM
'सहकारी टैक्सी सेवा जल्द होगी लॉन्च', अमित शाह ने लोकसभा में किया ऐलान
देश की हर ग्राम पंचायत में प्राथमिक कृषि ऋण समिति (PACS) खोली जाएगी।

केंद्र सरकार एक नई योजना लेकर आ रही है, जिससे टैक्सी चालकों को बड़ा फायदा मिलेगा। जल्द ही ओला और उबर की तरह एक सहकारी टैक्सी सेवा शुरू होगी, जहां दोपहिया और चारपहिया टैक्सियां चलेंगी। लेकिन इसमें सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इसका सारा मुनाफा सीधे टैक्सी चालकों को मिलेगा, किसी बड़े बिजनेसमैन को नहीं। लोकसभा में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बताया कि सरकार एक सहकारी बीमा कंपनी भी शुरू करने जा रही है। आने वाले सालों में यह देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी बन सकती है।

सरकार का यह कदम आम लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और सहकारिता मॉडल को नई तकनीक से जोड़ने की कोशिश है। यह योजना ट्रांसपोर्ट और बीमा सेक्टर में बड़ा बदलाव ला सकती है और लोगों के लिए नए अवसर खोल सकती है।

त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय

लोकसभा में त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक 2025 पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने कहा कि ये विश्वविद्यालय त्रिभुवन दास पटेल के नाम पर होगा, जिन्होंने अमूल जैसी क्रांतिकारी सहकारी दुग्ध उत्पादक समिति की नींव रखी थी। 250 लीटर दूध उत्पादन से लेकर अमूल को विश्व की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी बनाने तक की उनकी यात्रा प्रेरणादायक है। लोकसभा ने इस विधेयक को विपक्ष के संशोधनों को खारिज करते हुए पारित कर दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें