केंद्र सरकार एक नई योजना लेकर आ रही है, जिससे टैक्सी चालकों को बड़ा फायदा मिलेगा। जल्द ही ओला और उबर की तरह एक सहकारी टैक्सी सेवा शुरू होगी, जहां दोपहिया और चारपहिया टैक्सियां चलेंगी। लेकिन इसमें सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इसका सारा मुनाफा सीधे टैक्सी चालकों को मिलेगा, किसी बड़े बिजनेसमैन को नहीं। लोकसभा में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बताया कि सरकार एक सहकारी बीमा कंपनी भी शुरू करने जा रही है। आने वाले सालों में यह देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी बन सकती है।
