Khalistani terrorist Happy Passia: पंजाब में 16 ग्रेनेड हमले के लिए जिम्मेदार कुख्यात गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया को जल्द ही अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया जाएगा। कई मीडिया आउटलेट्स ने रिपोर्ट की है कि अमेरिका स्थित खालिस्तानी आतंकवादी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE) की कस्टडी में भेज दिया गया है। हैप्पी पासिया को इस साल अप्रैल में अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था। बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के ऑपरेटिव पासिया को 17 अप्रैल को अमेरिका में भारतीय और अमेरिकी एजेंसियों ने गिरफ्तार किया था।
