Get App

घने कोहरे के चलते रेलवे का बड़ा फैसला, चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस समेत 56 ट्रेनें की रद्द

उत्तर भारत में भीषण सर्दी के दौरान घने कोहरे की आशंका के चलते, रेलवे ने 1 दिसंबर, 2025 से 1 मार्च, 2026 तक कई रूटों पर 56 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इस कदम का उद्देश्य कम दृश्यता के कारण होने वाली संभावित दुर्घटनाओं और देरी को रोकना है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 9:28 AM
घने कोहरे के चलते रेलवे का बड़ा फैसला, चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस समेत 56 ट्रेनें की रद्द
घने कोहरे के चलते रेलवे का बड़ा फैसला, चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस समेत 56 ट्रेनें की रद्द

Chandigarh: उत्तर भारत में भीषण सर्दी के दौरान घने कोहरे की आशंका के चलते, रेलवे ने 1 दिसंबर, 2025 से 1 मार्च, 2026 तक कई रूटों पर 56 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इस कदम का उद्देश्य कम दृश्यता के कारण होने वाली संभावित दुर्घटनाओं और देरी को रोकना है, लेकिन इससे हजारों लोगों, खासकर पंजाब से होकर आने-जाने वालों की यात्रा योजनाएं बाधित होने की आशंका है।

अंबाला रेलवे डिवीजन के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सभी प्रभावित ट्रेनों की एडवांस बुकिंग हफ्तों पहले ही बंद कर दी गई थी। निलंबन की सूचना सभी स्टेशन मास्टरों को जारी कर दी गई है और रिजर्वेशन सिस्टम में भी प्रकाशित कर दी गई है।

वरिष्ठ डिविजनल कमर्शियल मैनेजर नवीन कुमार ने कहा कि यह निर्णय वार्षिक शीतकालीन तैयारी योजना का हिस्सा है। उन्होंने कहा, "गंभीर कोहरे में, लंबी दूरी की ट्रेनें चलाना जोखिम भरा हो जाता है और इससे लगातार देरी होती है। चुनिंदा ट्रेनों को रद्द करने से सुरक्षा और परिचालन दक्षता सुनिश्चित होती है।"

चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को होगी परेशानी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें