Heavy Rain Alert: इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश होने की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि और गरज के साथ बारिश होने की आशंका है। इसके अलावा महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी ऐसा ही होने की उम्मीद है। इन क्षेत्रों में बारिश के साथ 50-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने की भी आशंका है। दक्षिण-पश्चिम मानसून बुधवार को पूरे झारखंड में सक्रिय हो गया जिससे व्यापक बारिश हुई। 20 जून तक पूरे राज्य में बारिश जारी रहने की आशंका है।